मुरादाबाद। शिव सेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में करीब निम्न पिछड़े व अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओ को पढ़ने के लिये आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालय बनाये गये थे। समाज कल्याण के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा निम्न कोटि का भांजन व खराब व्यवस्थाओं व छात्राओं के साथ अभद्रता व विरोध में छात्रों द्वारा धरना दिया गया। कल रात्रि मे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार व भष्ट्र अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। शिवसेना ने मांग की कि निम्न कोटि का खाना व अभद्रता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अविलम्ब एक टीम गठित करके उच्च स्तरीय जांच की जाये व छात्रों की मांगो पर अविलम्ब कार्यवाही की जाये व दोषी अधिकारियों के खिलाफ अविलम्ब कार्यवाही की जाये। आज ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा कमल सिंह राव मुदित उपाध्यक्ष राहुल सिंह शिबू पांडे आकाश सिंह अरुण ठाकुर उमेश ठाकुर नीतीश कुमार आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ