-->

दिव्यांग बच्ची में आत्मविश्वास का हुआ संचार और मिली ज्ञान की नई दिशा

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुरादाबाद संवाददाता रजनी भारती।
बिलारी। अपने सुपरविजन के दौरान एआरपी बिलारी अक्षय कुमार अपनी समूह गतिविधियों में विशेष रूप से ऐसे बच्चों को शामिल करते हैं जो सीखने की प्रक्रिया में अन्य बच्चों की अपेक्षा थोड़े पीछे होते हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर गंगपुर में सुपरविजन के दौरान इस विद्यालय में पढ़ने वाली एक दिव्यांग छात्रा सोनी को एआरपी बिलारी अक्षय कुमार ने आईसीटी लैब में कराई जाने वाली गतिविधियों के प्रति बच्ची की जिज्ञासा को देखते हुए उसे एम एस पेंट के माध्यम से विभिन्न आकृतियों में रंग भरना सिखाया। विभिन्न आकृतियों में रंग भरकर छात्रा बहुत ही प्रसन्न हुई और उसमें आत्मविश्वास जागृत हुआ। एआरपी अक्षय कुमार का मानना है कि सभी बच्चों को चाहे उनकी शारीरिक, मानसिक, सामाजिक या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, उनकी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों को एक साथ शिक्षा देना परम आवश्यक है। ए आर पी का प्रयास रहता है कि दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए समावेशी शिक्षा प्रणाली को अपनाया जाए। जिससे सभी बच्चों को एक साथ सीखने, बढ़ने और विकसित होने का अवसर प्राप्त हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ