मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दिल्ली। 25 अगस्त 2025 को गुर्जर भवन, कोटला, दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक का कारण रहा ग्रेटर नोएडा के सिरसा निवासी निक्की पुत्री श्री भिखारी सिंह की दर्दनाक मृत्यु, जिसमें उसे तेल डालकर जिंदा जलाने की घटना सामने आई!
बैठक की शुरुआत दो मिनट के मौन व्रत और गायत्री मंत्र जाप के साथ हुई। महासभा के पदाधिकारियों ने इस घिनौने कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दिवंगत निक्की को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने इस घटना को “जघन्य, दुखद और समाज को विचलित करने वाली” बताया। उनके साथ डॉ. जिले राम, एडवोकेट रामशरण नागर पूर्व बार अध्यक्ष, डिब्रू सिंह मुंडन, सिंहराज गुर्जर, विपिन प्रधान और संजय भाटी ने ग्राम रूपवास पहुंचकर निक्की के पैतृक आवास पर शोकाकुल पिता चौधरी भिखारी सिंह पायला एवं परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और महासभा का शोक संदेश सौंपा।
जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि “ऐसे बर्बर अपराध के लिए सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।” उन्होंने यह भी दोहराया कि गुर्जर महासभा समय-समय पर दहेज प्रथा व सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रही है और आगामी 31 अक्टूबर पटेल जयंती एवं राष्ट्रीय अधिवेशन में समाजहित के कड़े निर्णय लिए जाएंगे।
महासभा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत बेटी की आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान हो। साथ ही भरोसा दिलाया कि संगठन पीड़ित परिवार के साथ हर संभव मदद के लिए खड़ा है।
0 टिप्पणियाँ