राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता धामपुर।
धामपुर, 3 अगस्त 2025 — विश्व हिंदू परिषद, मेरठ प्रांत की प्रांत स्तरीय बैठक 2-3 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर, नगीना रोड, धामपुर में संपन्न हुई। इस दो दिवसीय बैठक में मेरठ प्रांत के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और वरिष्ठ मार्गदर्शक उपस्थित रहे। बैठक का नेतृत्व श्री कोटेश्वर, श्री दिनेश उपाध्याय तथा श्री राजकुमार डूंगर (प्रांत मंत्री) ने किया।
बैठक के दौरान गौतम बुद्ध नगर बजरंग दल के लिए दो अहम नियुक्तियाँ की गईं। श्री फतह नागर को नया जिला संयोजक और श्री विवेक राजपूत को जिला मंत्री नियुक्त किया गया। इन नियुक्तियों से जिले में संगठन की गतिविधियों को नया जोश और ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा है, जो युवाओं को राष्ट्रसेवा, सामाजिक समरसता और धर्मरक्षा के लिए प्रेरित करती है। इसकी प्रमुख गतिविधियों में गौ-रक्षा, मंदिर सुरक्षा, सेवा कार्य और सामाजिक जागरण शामिल हैं।
श्री फतह नागर के नेतृत्व में गौतम बुद्ध नगर में संगठन को नई दिशा मिलने की संभावना है। संगठन का विश्वास है कि उनका नेतृत्व संगठन को और अधिक सक्रिय, अनुशासित और समाजोपयोगी बनाएगा।
आयोजक – विश्व हिंदू परिषद, मेरठ प्रांत
स्थान – सरस्वती शिशु मंदिर, नगीना रोड, धामपुर
तिथि – 2-3 अगस्त 2025
रिपोर्ट – रविंद्र आर्य
0 टिप्पणियाँ