मुरादाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद देवेंद्र कुमार पांडे के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता बालिका वर्ग का आयोजन कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज में किया गया जिसमें आर्य कन्या इंटर कॉलेज, बिनातुल कुरेश गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद की टीमों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष मंडलीय क्रीड़ा सचिव बंश बहादुर- प्रवक्ता जीजी हिंदू इंटर कॉलेज मुरादाबाद, मुख्य अतिथि मोहम्मद आफताब आलम प्रवक्ता हैबिट मुस्लिम इंटर कॉलेज तथा मो0 सैयद आसिफ हसन खेल प्रभारी (जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय) रहे। प्रधानाचार्या डॉ0 मधुबाला त्यागी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा रुक्मिणी सत्यभामा संवाद की झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। मंडलीय क्रीडा सचिव बंश बहादुर ने कहा कि खिलाड़ी हर परिस्थिति में अपनी उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हैं तथा आगे चलकर जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं, सभी बच्चों को खेलकूद की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए क्योंकि खेल से अनुशासन, चरित्र निर्माण तथा बच्चों के अंदर नेतृत्व क्षमता का विकास होता है तथा शरीर स्वस्थ और मजबूत बनता है । मो0 सैयद आसिफ हसन ने कहा कि जिले ही नहीं अगर आप मेहनत करेंगे तो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनकर उच्च पद प्राप्त करके देश को उच्चतम ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, मो0 आफताब आलम ने कहा कि खिलाड़ियों में परस्पर प्रेम, सहयोग और साहस की भावना विकसित होती है जो सफलतम जीवन के लिए आवश्यक है। प्रधानाचार्या ने बच्चों को पारितोषिक देकर प्रोत्साहित किया। बास्केटबॉल बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज तथा विनातुल कुरैश इंटर कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज 20 :12 से विजई रहा । इस मुकाबले में सबसे अधिक स्कोर कौशल्या कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा वर्षा का रहा और वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गई। जनपदीय चयनित टीम आगामी 27 अगस्त को मुरादाबाद में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में कॉलेज की खेल प्रभारी शिक्षिका कल्पना का विशेष योगदान रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डॉ0 नेहा त्रिपाठी, वंदना त्यागी, गरिमा कौशिक का विशेष योगदान रहा इसमें दीप शिखा तथा फिरदौस जमा का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ