-->

गुर्जर विद्या सभा चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी राष्ट्रवादी समाचार पत्र।

दादरी (गौतमबुद्धनगर)। गुर्जर विद्या सभा, दादरी गौतमबुद्धनगर द्वारा संचालित मिहिर भोज शिक्षण संस्थानों के चुनाव में सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया 10 अगस्त 2025 को सम्पन्न हुई थी तथा मतदान 17 अगस्त को प्रस्तावित था, लेकिन सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।

सभा अध्यक्ष चौ. वेदपाल भाटी ने बताया कि चुनाव समिति के अध्यक्ष चौ. धर्मवीर प्रधान एवं सचिव वेदपाल भाटी की देखरेख में प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। निर्विरोध चुने गए पदाधिकारियों में मिहिर भोज इंटर कॉलेज के अध्यक्ष चरणजीत नागर, मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज के अध्यक्ष संतोष नम्बरदार मिहिर भोज पीजी कॉलेज के अध्यक्ष वेदपाल भाटी, मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष जयप्रकाश नागर, सचिव ईश्वर भाटी, मिहिर भोज बालिका जूनियर हाई स्कूल के अध्यक्ष आजाद प्रधान, आईटीआई कॉलेज के अध्यक्ष आकाश नागर, मिहिर भोज पुस्तकालय के अध्यक्ष ब्रह्मपाल नागर सहित अन्य सदस्य शामिल हैं।

गुर्जर विद्या सभा के सचिव एवं बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के पूर्व अध्यक्षरामशरण नागर एडवोकेट ने जानकारी दी कि चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी प्रक्रियाएं नियम अनुसार पूरी की गईं। उन्होंने निर्विरोध निर्वाचित हुए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।


संवाददाता – फ्यूचर लाइन टाईम्स

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ