मुरादाबाद। जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद देवेंद्र कुमार पांडे के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालयों की जनपद स्तरीय भारत्तोलन प्रतियोगिता बालक वर्ग - केजीके इंटर कॉलेज मुरादाबाद बालिका वर्ग बलदेव आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद के संयोजन में केजीके डिग्री कॉलेज के वेटलिफ्टिंग हाल में आयोजित की गई जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 अनिल चौहान क्रीडा अध्यक्ष केजीके डिग्री कॉलेज ,विशिष्ट अतिथि के रूप में बंश बहादुर मंडलीय क्रीड़ा सचिव मुरादाबाद मंडल तथा केजीके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुरारी लाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फीता काटकर किया तथा सभी खिलाड़ियों को अनुशासन तथा खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का संदेश दिया। प्रतियोगिता अंडर- 17 तथा अंडर-19 वर्ष आयु वर्ग में आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में केजीके इंटर कॉलेज, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज कांठ, डीएसएम इंटर कॉलेज कांठ, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, आरएन इंटर कॉलेज, आदर्श विद्या मंदिर इं0 कॉ0 डिलारी, अंबिका प्रसाद इंटर कॉलेज, जी जी हिंदू इंटर कॉलेज तथा आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज जबकि बालिका वर्ग में केजीके इंटर कॉलेज, आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज, बलदेव आर्य कन्या इंटर कॉलेज, जीजी हिंदू इंटर कॉलेज, बीएबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा दिव्य सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया । बालिका वर्ग में चयनकर्ता का दायित्व श्रीमती गीतांजलि दक्ष - राजकीय हाई स्कूल कुचावली, श्रीमती ममता राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोघर तथा श्रीमती मंजू कुमारी बलदेव आर्य कन्या इंटर कॉलेज ने जबकि बालक वर्ग में चयनकर्ता का दायित्व दीपक कुमार गोला-केजीके इंटर कॉलेज, पदम सिंह- महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज कांठ तथा श्यामवीर सिंह-मदन स्वरूप इंटर कॉलेज हरियाना ने निभाया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राजपाल सिंह, वीर सिंह, सुमित कुमार शर्मा, राहुल कुमार, भास्कर राघव, कुलदीप सिंह, विजय सिंह, राजेश कुमार, जय गोपाल, पुष्पेश मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, सर्वेंद्र सिंह, गीतांजलि दक्ष, ममता, मंजू कुमारी, दीपक कुमार गोला, पदम सिंह, श्यामवीर सिंह, अंजलि तथा नेहा सैनी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता का परिणाम - बालिका वर्ग -अंडर 17 वर्ष- 44 किग्रा में तानिया प्रथम, प्रियांशी दिवाकर द्वितीय, 53 किग्रा में दिशा प्रथम, 63 किग्रा में आनिया कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 वर्ष बालिका वर्ग में 48 किग्रा में अंजू ने प्रथम तथा राधिका ने द्वितीय, 53 किग्रा में कसक ने प्रथम तथा वर्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि 86 किलोग्राम में हैप्पी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग का परिणाम इस प्रकार है - अंडर 17 वर्ष - 56 किग्रा अयान प्रथम, अमित द्वितीय तथा अरशद वारसी तृतीय, 60 किग्रा मोनू प्रथम, नकुल द्वितीय, 65 किग्रा- अभिनय यादव प्रथम, 79 किग्रा उस्मान प्रथम, 88 किग्रा मो0 सुहेल प्रथम, अंडर-19 वर्ष बालक - 60 किग्रा अरुण प्रथम, निकित द्वितीय, नितिन तृतीय, 65 किग्रा प्रियांशु प्रथम, नितिन द्वितीय, लकी तृतीय, 71 किग्रा कृष्णा प्रथम, अभिषेक सैनी द्वितीय, प्रियांशु यादव तृतीय, 79 किग्रा गुरबख्श सिंह प्रथम, आदित्य सिंह द्वितीय, 88 किग्रा सार्थक प्रताप सिंह प्रथम, दीपक द्वितीय, 110 किग्रा आदर्श यादव प्रथम, मो0 जैद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । गुरबख्श सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। ऑफिशियल का दायित्व सर्वेश सिंह, तान्या कश्यप, प्रीती राना, रिंकी सैनी, नीरू, सुमित शर्मा, राकेश तथा विनोद ने निभाया l जनपदीय क्रीडा सचिव बंश बहादुर ने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित सभी छात्र छात्राएं मंडल स्तर की प्रतियोगिता दिनांक 3 सितंबर 2025 को जनपद अमरोहा में प्रतिभाग करेंगे।
0 टिप्पणियाँ