कमल प्रजापति संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में मंगलवार को विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में स्कूल प्रशासन, छात्राओं, शिक्षकों के साथ-साथ क्षेत्रीय निगम पार्षद संजीव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संजीव सिंह ने कहा कि यह अभियान समाज और देश दोनों के लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए संदेश “स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें” को बच्चों ने सार्थक रूप में आगे बढ़ाया है। उन्होंने छात्राओं की पहल की सराहना करते हुए कहा कि मोहल्लों और बस्तियों में सफाई व्यवस्था को मजबूत करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
अभियान के दौरान छात्राओं ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया। स्कूल की प्रिंसिपल मनीषा जोशी ने बताया कि संस्थान समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता है। यहां प्लास्टिक और पेपर को रीसायकल कर पुनः उपयोग में लाया जाता है। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। जिस तरह हम घर साफ रखते हैं, उसी प्रकार देश को भी साफ रखना चाहिए।”
इस अवसर पर स्कूल सचिव पीयूष चौधरी, निगम पार्षद संजीव सिंह, समाजसेवी सतीश भट्ट, मीडिया प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन, शिक्षकगण, छात्राएं और एमसीडी कर्मचारी मौजूद रहे। अभियान ने बच्चों और क्षेत्रवासियों को स्वच्छता की ओर प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ