-->

मेपल्स एकेडमी बुढ़ाना में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि, खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

धर्मपाल बेसौया ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। तहसील बुढ़ाना के कांधला रोड स्थित मेपल्स एकेडमी में भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर सदन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। एम.पी.एल. क्रिकेट प्रतियोगिता में नेहरू सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आज़ाद सदन द्वितीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार बैडमिंटन प्रतियोगिता में नेहरू सदन की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान अपने नाम किया। वहीं शतरंज प्रतियोगिता में भक्त सदन के आदित्य ने खिताब जीता।
इस मौके पर मेपल्स एकेडमी के प्रबंधक श्री राजीव गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ. गरिमा वर्मा, उप-प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव तथा शिक्षकगण आशीष कुमार, विपिन वर्मा, ललित, राजेंद्र, मोहित और विपिन विश्वकर्मा उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ियों का जीवन विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना की प्रेरणा देता है। इस आयोजन ने छात्रों के बीच उत्साह और खेलों के प्रति जागरूकता को और प्रबल किया। कार्यक्रम को सभी ने प्रेरणादायी और स्मरणीय बताते हुए इस दिन को विद्यार्थियों के लिए एक विशेष अवसर करार दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ