मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर,
ग्रेटर नोएडा, 21 अगस्त 2025
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित ग्राम अच्छेजा बुजुर्ग की अर्जित एवं कय भूमि के सापेक्ष पात्र भूस्वामियों को आबादी भूखण्डों का आवंटन किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर आज कुल 331 पात्र भूस्वामियों को 07 प्रतिशत आबादी भूखण्डों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सम्पन्न कराया गया।
ड्रा की कार्यवाही विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा सम्पन्न कराई गई। समिति में डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, महाप्रबंधक (परियोजना) राजेन्द्र सिंह भाटी तथा तहसीलदार मनोज कुमार सिंह सदस्य के रूप में शामिल रहे। इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार संजय तोमर व पंकज बरतरिया सहित भूलेख, नियोजन एवं एसेट विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहयोग किया।
ड्रा प्रक्रिया के दौरान ग्राम अच्छेजा बुजुर्ग के भूस्वामी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। पूरी कार्यवाही निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न हुई। पात्र आवंटियों की सूची प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://yamunaexpresswayauthority.com पर अपलोड कर दी गई है।
प्राधिकरण ने बताया कि शीघ्र ही विकास कार्यों को पूरा कर लीज संबंधी औपचारिकताएँ पूरी की जाएंगी, जिससे भूस्वामी अपने आवंटित भूखण्डों का उपयोग कर सकें। इस कदम से स्थानीय लोगों के बीच संतोष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
0 टिप्पणियाँ