-->

गेट नंबर-3 बना जहरीले पानी का तालाब, अधिवक्ताओं और वादकारीयो का जीवन खतरे में डाल रहा सूरजपुर कोर्ट के बाहर का जल भराव!

मनोज तोमर ब्यूरो के राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।


पवन भाटी एडवोकेट ने उठाई आवाज, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर लगाए गंभीर आरोप!

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित जिलों में शुमार गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर का गेट नंबर-3 इन दिनों एक बड़े संकट का केंद्र बना हुआ है। अत्यधिक जल भराव के कारण, लगे जाम से वाहनो की लम्बी कतार से रोड पुरा जाम हो जाता है। अधिवक्ता पवन भाटी ने गहरी चिंता जाहिर करते हुए इसे “कोई तालाब या गंदा नाला नहीं, बल्कि कोर्ट का तीसरा मुख्य प्रवेश द्वार” बताया, जहां से रोज़ाना हजारों की संख्या में वकील और वादकारी इस बदबूदार, जहरीले पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

भाटी के अनुसार, इस पानी में जहरीले कीड़े-मकोड़े पनप रहे हैं जो किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। शिकायतों के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण केवल खानापूर्ति कर रहा है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकाला गया। इस गंभीर लापरवाही पर भाटी ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह स्थिति न केवल शर्मनाक है बल्कि न्याय प्रणाली की गरिमा पर भी सवाल उठाती है।

उन्होंने जिला प्रशासन और विशेष रूप से प्राधिकरण से अपील की है कि इस जलभराव की समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही श्रीमती मेधा रूपम जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई है।

#SaveCourt #Cleaning #SwachhBharat #MyYogiAdityanath #मयोगिआदित्यनाथ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ