-->

सेवानिवृत्त कर्मचारी 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन।

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फयूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गौतमबुद्ध नगर। जनपद न्यायालय में स्थापित विशेष न्यायालय में संविदा पर नियुक्ति हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारी 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन।
गौतम बुद्ध नगर 14 अगस्त, 2025,
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर मलखान सिंह के निर्देश पर, एनआई एक्ट 1881 की धारा-138 के अंतर्गत वादों के विचारण हेतु जनपद न्यायालय में स्थापित विशेष न्यायालय (138 एनआई एक्ट) में संविदा के आधार पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों में व्यक्तिगत सहायक-01, रीडर-01, मुसंरिम-01, वाद लिपिक-01, अर्दली-01 एवं चपरासी-01 शामिल हैं। ये नियुक्तियां केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए हैं जो विगत पांच वर्षों में जनपद न्यायालय से संबंधित पदों पर सेवानिवृत्त हुए हों। आवेदन निर्धारित प्रारूप-1 के साथ, घोषणा पत्र प्रारूप-2 में देना अनिवार्य है‌, जो 23 अगस्त 2025 तक प्रशासनिक कार्यालय जनपद न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में मूल रूप से स्वीकार्य होंगे। इन पदों का सृजन कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 28 फरवरी 2026 तक के लिए, यदि बिना किसी पूर्व सूचना के इससे पहले ही समाप्त न कर दी जाए। विगत दो वर्षों में सेवानिवृत ऐसे आवेदक जिनकी सत्यनिष्ठा प्रमाणित न हो, लगन से कार्य करते हो, को वरीयता दी जाएगी।
 सौजन्य से सूचना विभाग गौतमबुद्धनगर। संबंधित प्रारूप के संबंध में देखें👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ