-->

शिक्षा और शिक्षकों की 22 सूत्रीय मांगों को लेकर 30 अगस्त को होगा विशाल धरना प्रदर्शन

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) गौतम बुद्ध नगर की एक अहम बैठक 24 अगस्त 2025 को मिहिर भोज इंटर कॉलेज, दादरी में आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शिक्षा और शिक्षकों की 22 सूत्रीय मांगों के समर्थन में 30 अगस्त 2025 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, सूरजपुर पर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए यह आंदोलन जरूरी है। धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और शिक्षिकाओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह नागर ने की। इस दौरान उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह, जिला मंत्री राजेंद्र सिंह बैसला, कोषाध्यक्ष खजानी सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य भारत, प्रधानाचार्य राकेश कुमार त्यागी, मधुसूदन, अमीर अहसन, राम अजोर, अरुण शिशौदिया सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से यह संकल्प लिया गया कि 30 अगस्त का यह धरना प्रदर्शन जिले के इतिहास में एक मजबूत आवाज बनकर सरकार तक शिक्षकों की समस्याओं को पहुंचाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ