-->

शिक्षकों को किया जाएगा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल अवॉर्ड 2025 से सम्मानित

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता दिल्ली!
दिल्ली। निर्मल फाउंडेशन व ओ.के. फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस पर कई शिक्षक व शिक्षिकाओं को पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा।
नई दिल्लीः- शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए निर्मल फाउंडेशन व ओ.के. फाउंडेशन के सहयोग से शिक्षक दिवस के अवसर सरकार व गैर सरकारी स्कूलों के कई शिक्षक व शिक्षिकाओं को पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें देशभर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हस्तियां शामिल होगी।
यह अवार्ड उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो परंपरागत शिक्षा व्यवस्था से आगे बढ़कर डिजिटल, तकनीक व स्किल डेवलपमेंट जैसी शिक्षण प्रणाली को अपनाते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। यह अवॉर्ड शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन का माध्यम मानने वाले व्यक्तियों को समर्पित होता है। यह दिन इस बात का जश्न मनाने का दिन है किस प्रकार शिक्षक शिक्षा में बदलाव ला रहे है, साथ ही यह इस बात पर भी विचार करने का दिन है कि उन्हें अपनी प्रतिभा को पूर्ण रुप से उपयोग करने के लिए किस प्रकार के समर्थन का आवश्यकता है। डाॅ. रवि कुमार पुंडीर को पश्चिमी दिल्ली में आधुनिक उच्च शिक्षण संस्थानों के जनक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने शहर में बच्चों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शिक्षण संस्थान की स्थापना कर शिक्षा की परिभाषा को नए मायनों में ढाला है। उनके द्वारा स्थापित संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि छात्रों को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
डाॅ. रवि कुमार पुंडीर ने शिक्षा को तकनीकी और रोजगारोन्मुखी बनाने की दिशा में कई प्रभावशाली पहल की हैं। डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल अवॉर्ड 2025 देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो शिक्षक शिक्षा को एक मिशन की तरह अपनाते हैं। एक शिक्षक को केवल बच्चों को शिक्षा प्रदान कराना नहीं, बल्कि जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक तैयार करना है। डॉ. रवि कुमार पुंडीर की इस मुहिम पर पश्चिमी दिल्ली के शिक्षकों को गर्व है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ