नई दिल्ली:- 15 से 17 अगस्त 2025 तक भारतीय पारंपरिक कुश्ती महासंघ (TWAI - Traditional Wrestling Association India) के तत्वावधान में राष्ट्रीय रेफरी एवं कोच प्रशिक्षण पाठ्यक्रम 2025 का सफल आयोजन राजधानी नई दिल्ली में किया गया। इस पाठ्यक्रम में पूरे भारत से ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 45 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उद्घाटन समारोह में TWAI के अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष शिवा तथा भारत की कुश्ती जगत के प्रख्यात व्यक्तित्व और ओलंपियन श्री ज्ञान सिंह (Olympian) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
समापन समारोह में TWAI के महासचिव अब्दुल हमीद (सोनू पहलवान), उपाध्यक्ष विक्रम सांगवान, दिल्ली ट्रेडिशनल रेसलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री प्रवीन तोमर, विशेष सहयोगी एवं पूर्व विश्व चैंपियन कृष्ण कुमार और रवि लाकड़ा तथा वरिष्ठ सहयोगी दीपक चोपड़ा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण का उद्देश्य रेफरी और कोचों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप प्रशिक्षित करना और पारंपरिक कुश्ती को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना रहा। प्रतिभागियों को नियमावली, तकनीकी ज्ञान, आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियाँ और प्रतियोगिता संचालन के व्यावहारिक पहलुओं पर विशेष जानकारी दी गई।
TWAI के अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार ने कहा कि,
“इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
TWAI का उद्देश्य भारत में पारंपरिक कुश्ती शैलियों जैसे –
बेल्ट रेसलिंग, खप्सागाई, ज़ुर्ख़ानेह, पहलवानी और कोलुचस्टाइल – को प्रोत्साहन देना और भारतीय पारंपरिक कुश्ती के पहलवानों, कोचों और रेफरी को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है। आने वाले समय में TWAI इस दिशा में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
0 टिप्पणियाँ