-->

गुर्जर विद्या सभा ने मनाई सम्राट मिहिर भोज की 1209वीं जयंती

दादरी (गौतमबुद्धनगर), 26 अगस्त।

गुर्जर विद्या सभा, दादरी द्वारा सम्राट मिहिर भोज की 1209वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर सभा द्वारा संचालित मिहिर भोज इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज, पीजी कॉलेज, आईटीओआई, सार्वजनिक पुस्तकालय एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का मुख्य आयोजन मिहिर भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादरी में स्थित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के समक्ष हुआ, जहाँ हवन यज्ञ एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर सम्राट मिहिर भोज के शौर्य और पराक्रम को याद किया गया।

सभा के सचिव रामसरन नागर एडवोकेट ने बताया कि सम्राट मिहिर भोज भारतीय इतिहास के महानायक थे, जिनकी वीरता और चक्रवर्ती साम्राज्य की गाथाएं समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष देवेंद्र टाइगर एडवोकेट, बालिका डिग्री कॉलेज के सचिव ईश्वर भाटी,बालिकाइंटर कॉलेज प्राचार्या सुमन भाटी, सदस्य जीतू भाटी,पी जी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. किशोर कुमार, समाज के प्रबुद्धजन अमित कसाना, आलोक नागर, अजीत नागर ऐडवोकेट बार सचिव, अनिल कसाना, विशाल नागर ऐडवोकेट, राजेश नागर, कपिल नागर सहित कई शिक्षाविद, प्रबंध समिति, शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि युवा पीढ़ी को सम्राट मिहिर भोज की गाथाओं से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ