-->

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई: पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी पर ₹10 लाख जुर्माना!

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नौएडा।

नोएडा, 11 अगस्त 2025 — नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को सेक्टर-75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी का औचक निरीक्षण किया और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम, 2016 तथा बल्क वेस्ट जनरेटर नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सोसाइटी में कचरे का उचित सेग्रिगेशन व प्रोसेसिंग नहीं की जा रही थी। साथ ही, वेस्ट को अनाधिकृत कबाड़ियों को दिया जा रहा था, जो इसे सार्वजनिक स्थलों पर फेंक रहे थे। इस कारण क्षेत्र की सफाई व्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हो रही थी।

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि वेस्ट से निकलने वाले लीचेट के रिसाव से मच्छर-मक्खियों की संख्या बढ़ रही थी, जिससे डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा था।

जनहित और स्वच्छता मानकों को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने तत्काल ₹10 लाख का जुर्माना लगाकर चालान जारी किया। साथ ही, सोसाइटी प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समयसीमा में सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा प्राधिकरण ने शहर की अन्य सोसाइटियों को भी चेतावनी दी है कि यदि वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का उल्लंघन पाया गया तो सख्त आर्थिक दंड और कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ