-->

मेडिकल डिवाइसेज पार्क बना निवेश और नवाचार का केंद्र: YEIDA में मुख्यमंत्री सलाहकारों ने लिया प्रगति का जायजा

फ्यूचर लाइन टाईम्स, ग्रेटर नोएडा, 12 जुलाई 2025

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइसेज पार्क का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी एवं जी. एन. सिंह ने दौरा किया। इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दोनों अधिकारियों का स्वागत करते हुए इस 350 एकड़ में फैली महत्वाकांक्षी परियोजना की विस्तार से जानकारी दी।

प्राधिकरण के अनुसार अब तक 89 भूखंडों का आवंटन हो चुका है, जिनमें 47 की रजिस्ट्री पूर्ण हो चुकी है और 07 कंपनियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी अलॉटियों के लीज प्लान तैयार कर लिए जाएं।

बैठक में बताया गया कि भारत सरकार की सहायता से विकसित यह पार्क देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइसेज पार्क बनने जा रहा है। कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज की बिल्डिंग्स लगभग तैयार हैं। कुछ कंपनियों द्वारा कार्य प्रारंभ न करने पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अवस्थी ने निर्देशित किया कि भविष्य में जारी होने वाली आरएफपी में प्री-बिड मीटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जी. एन. सिंह ने IPC, CDSCO और स्टेट लाइसेंसिंग प्राधिकरण के कार्यालयों को भी पार्क में स्थान देने की सिफारिश की, जिससे कंपनियों को लाइसेंस और प्रमाणपत्र संबंधी सहायता मिल सके।

एवियंस बायोमेडिकल्स द्वारा 22 करोड़ और स्योन मेड टेक द्वारा 80 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। स्योन के उत्पाद वर्तमान में 22 देशों में निर्यात हो रहे हैं। श्री अवस्थी ने निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ