-->

संकल्प संस्था ने आकिलपुर गाँव की क्रिकेट खिलाड़ी को किया सम्मानित

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय देनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी:-  ग्रेटर नोएडा के आकिलपुर जागीर ग्राम निवासी अरविंद सिंह नागर की पुत्री क्रिकेट खिलाड़ी दिशा नागर को संकल्प संस्था ने उनके आवास पर पहुँचकर सम्मानित किया। संस्था के प्रवक्ता  राजेश नागर ने बताया कि दिशा का चयन आगामी अगस्त माह में राजधानी दिल्ली मे होने वाले दिल्ली प्रीमियर लीग हेतु दक्षिणी दिल्ली  की टीम में हुआ है। दिशा को स्पांसर्ड द्वारा 5 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा।
संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर व महासचिव अमित नागर ने कहा कि सरकार को हरियाणा मॉडल की तर्ज पर खिलाड़ियों को तमाम सुविधाएं प्रदान करनी होगी तभी प्रदेश से प्रतिभावान खिलाड़ी निकल सकेंगे।
समाजसेवी वीरेंद्र प्रधान ने कहा कि दिशा इससे पूर्व अंडर 19 स्तर पर भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है और दिशा से क्षेत्र के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर संकल्प संस्था के उपाध्यक्ष संदीप भड़ाना, सचिव विजयपाल शर्मा, सह-सचिव नगेन्द्र नग्गी सहित गाँव से बिजेंद्र आर्य, मास्टर महकार सिंह, दयाराम नागर, कमल प्रधान, सोविन्द्र, सुरेन्द्र, मनोज, अरविन्द, राहुल लोगों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ