-->

टाण्डा: शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में भीषण आग, लाखों का नुकसान!

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता: मसूद हक्कानी, अम्बेडकर नगर।

टाण्डा के ज़ुबैर चौराहा पर बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब अव्वाब जनरल स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। देर रात दुकान की शटर से अचानक धुआं और आग की लपटें निकलती देख आस-पास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।

स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह राख हो चुका था। आग की भयावहता इतनी थी कि दुकान के अंदर रखा कोई भी सामान नहीं बच पाया।

गनीमत रही कि घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन व्यापारी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। प्रशासन को सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ