फ्यूचर लाइन टाईम्स,शिलेन्द्र भाटी संवाददाता रबूपुरा (गौतम बुद्ध नगर):गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा क्षेत्र के चांदपुर-शाहपुर गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय की हालत बदहाल है। कक्षा 1 से 8 तक संचालित इस विद्यालय की बिल्डिंग इतनी जर्जर हो चुकी है कि बच्चों को अब या तो बाहर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है या फिर वे अन्य विद्यालयों में दाखिला लेने को मजबूर हैं।
कभी सैकड़ों छात्र-छात्राओं से गुलजार रहने वाला यह स्कूल अब वीरान होता जा रहा है। बच्चों के अभिभावकों ने अपनी चिंता जताते हुए बताया कि बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है, जिससे जान का खतरा है। गाँव के निवासी एडवोकेट शीलेन्द्र भाटी ने लगभग एक वर्ष पूर्व जिलाधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर इस भवन को गिराकर नया निर्माण कराने की मांग की थी।
जिलाधिकारी द्वारा इस विषय में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे निराश होकर शीलेन्द्र भाटी ने मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत भेजी है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेज सकें या रोज़ाना दूर के सरकारी विद्यालयों में पढ़ा सकें।
जहां एक ओर सरकार प्रदेश में रोड, स्कूल और अस्पतालों का विकास कर रही है, वहीं इस गाँव का यह स्कूल अब तक उपेक्षा का शिकार है। जेवर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से जहाँ लोगों में खुशी है, वहीं चांदपुर-शाहपुर में एक स्कूल की बिल्डिंग तक नहीं बन पा रही — यह सरकार और प्रशासन दोनों पर सवाल खड़े करता है।
0 टिप्पणियाँ