-->

चिल्ला गांव में आरडब्ल्यूए द्वारा वृक्षारोपण अभियान का दूसरा चरण सम्पन्न

कमल प्रजापति संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स पूर्वी दिल्ली।
दिल्ली, 27 जुलाई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चिल्ला गांव जन कल्याण समिति (आरडब्ल्यूए) द्वारा रविवार को वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस दूसरे चरण के तहत चिल्ला गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर एडवोकेट मोहन सिंह ने कहा कि, "सरकार के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करे।" वहीं आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष श्री हितेंद्र डेढ़ा ने जानकारी दी कि संस्था प्रत्येक वर्ष मानसून के दौरान वृक्षारोपण करती है। उन्होंने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कहा कि सर्दियों में सांस लेना भी दूभर हो जाता है, इसलिए अधिकाधिक पेड़ लगाना आज की आवश्यकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान केवल संस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे जनभागीदारी के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्य से जुड़ सकें।

वृक्षारोपण के इस मौके पर रामपाल, राहुल कपासिया, कमल, ज्ञानदत्त पांडेय, जोगिंदर, सुरेंद्र चौधरी (आरडब्ल्यूए अध्यक्ष), अजब सिंह नम्बरदार, रोशन, रोबिन सिंह एडवोकेट समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ