-->

एक शाम पत्रकारों के नाम” कार्यक्रम में पत्रकारों को मिला सम्मान और मार्गदर्शन

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता रामपुर!


जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रहे मुख्य अतिथि, डॉ. नरेश पाल सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में किया मार्गदर्शन

रामपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन रामपुर के तत्वाधान में आयोजित "एक शाम पत्रकारों के नाम" कार्यक्रम में जिले के पत्रकारों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्री जोगेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री (संगठन) डॉ. नरेश पाल सिंह ने पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इसकी निष्पक्षता एवं सशक्तता समाज के विकास के लिए आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें समाज की आवाज कहा।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया और युवा पत्रकारों को सकारात्मक पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों ने भी अपने अनुभव साझा किए। आयोजन पत्रकार एकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का बेहतरीन उदाहरण बना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ