-->

गुर्जर समाज ने तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया, सांस्कृतिक रंग में रंगा सरपंच बाग

कुलदीप चौहान संवाददाता राष्ट्रीय फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा,गौतमबुद्ध नगर।

नोएडा। गुर्जर समाज द्वारा तीज का पर्व सरपंच बाग में बड़े धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर लोकगीतों पर नृत्य किया और संगीत का आनंद लिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नोएडा गुर्जरी रहीं, जिन्होंने अपने सुरों और नृत्य से महफिल में जान डाल दी। वहीं निशा अवाना जी की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बना दिया। "मिसेज तीज" का खिताब ऋचा चौधरी ने जीता, जबकि फर्स्ट रनर अप सोनम अवाना और सेकंड रनर अप शोभा रहीं। सभी प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रतिभा और सौंदर्य का अद्वितीय प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की एंकरिंग सोना त्रेहान ने बेहद खूबसूरती से की, जिसने सभी को एक धागे में बाँध दिया। आयोजन को सफल बनाने में संजू भाटी, मंजू भाटी, मीनू भाटी और पूनम विधूड़ी का विशेष योगदान रहा।

यादगार तोहफे, पारंपरिक व्यंजन, गीत-संगीत और महिलाओं की भागीदारी ने तीज उत्सव को आनंदमय और अविस्मरणीय बना दिया। इस आयोजन ने समाज में एकता, सौहार्द और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती प्रदान की। आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को दिल से आभार एवं शुभकामनाएं!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ