राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता नई दिल्ली।नई दिल्ली। मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत के निर्णय के बाद देशभर में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। अखिल भारत हिंदू महासभा और संतमहासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि "मालेगांव केस के बहाने हिंदू समाज को बदनाम किया गया।"
स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद का झूठा नैरेटिव गढ़ा और साधु-संतों को अपमानित किया।
उन्होंने कहा कि यह फैसला सच्चाई की जीत है और देश की न्याय व्यवस्था पर जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है।
स्वामी चक्रपाणि ने मांग की है कि कांग्रेस अब इस मुद्दे पर देश के सामने स्पष्ट माफीनामा जारी करे और जिन निर्दोषों को झूठे केस में फंसाया गया, उन्हें न्यायिक मुआवज़ा मिले।
यह मुद्दा केवल एक केस का नहीं, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था और सम्मान से जुड़ा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ