-->

"सुरक्षा चक्र" मॉक एक्सरसाइज की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न।

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।  गौतमबुद्धनगर, 28 जुलाई 2025आपदा प्रबंधन की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तरीय मॉक एक्सरसाइज “सुरक्षा चक्र” की तैयारियों को लेकर विकास भवन गाजियाबाद में अहम बैठक आयोजित हुई। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माननीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र डिमरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में भूकंप एवं केमिकल हज़ार्ड पर आधारित अभ्यास की विस्तृत समीक्षा की गई।इस मॉक ड्रिल का आयोजन आगामी 1 अगस्त 2025 को दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा राज्यों में एक साथ किया जाएगा। उत्तर प्रदेश से गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद जनपदों को अभ्यास के लिए चुना गया है। दोनों जनपदों में पांच–पांच स्थलों – कारखाना, विद्यालय, हॉस्पिटल, सरकारी कार्यालय एवं आवासीय क्षेत्र – पर एक्सरसाइज की जाएगी।गौतमबुद्धनगर की ओर से बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अतुल कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रभारी अधिकारी (आपदा) आशुतोष गुप्ता तथा जिला आपदा विशेषज्ञ ओमकार चतुर्वेदी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में समन्वय, संसाधन उपलब्धता और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। सौजन्य: सूचना विभाग, गौतमबुद्धनगर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ