-->

हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचेगी सरकारी योजना!

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

डीएम वार रूम गौतमबुद्धनगर से विशेष जानकारी
हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचेगी सरकारी योजना : जिला प्रशासन का संकल्प
28 जुलाई से जिले में लगेगा जनकल्याणकारी योजनाओं का समाधान शिविर।

गौतमबुद्धनगर, 27 जुलाई 2025 उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र नागरिक तक पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में जिलेभर में पेंशन व लाभार्थी योजनाओं के समाधान हेतु विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि इन शिविरों में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन योजना समेत विभिन्न विभागों जैसे पूर्ति, उद्योग, कृषि, बाल विकास, कौशल विकास आदि की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, योजनाओं का लाभ लेने में आ रही समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया जाएगा।

पहला कैंप 28 जुलाई को ग्राम सर्फाबाद बारात घर में लगेगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसके बाद क्रमशः 30 जुलाई को सोरखा, 1 अगस्त को श्रमिक कुंज सेक्टर-122, 4 अगस्त को तिगड़ी, 6 अगस्त को हल्द्वानी, 8 अगस्त को सेक्टर-110, 12 अगस्त को सेक्टर-82, 14 अगस्त को सलारपुर, 18 अगस्त को बरौला, 21 अगस्त को असगरपुर, 23 अगस्त को सदरपुर, 25 अगस्त को कुलेसरा, 28 अगस्त को छपरौला, 30 अगस्त को चिपियाना और 1 सितंबर को गिरधरपुर में शिविर आयोजित होंगे।

शहरी क्षेत्रों में 22 अगस्त को बिलासपुर, 25 को दनकौर, 27 को रबूपुरा, 29 को जेवर तथा 1 सितंबर को जहांगीरपुर में शिविर लगेंगे। सभी शिविर सुबह 10 से 2 बजे तक चलेंगे।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर योजनाओं का लाभ लें और किसी भी समस्या का समाधान मौके पर प्राप्त करें।

(सौजन्य: सूचना विभाग, गौतम बुद्ध नगर)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ