-->

प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश की बुराड़ी शाखा ने धूमधाम से मनाई महाराज श्री दक्ष प्रजापति की जयंती

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता दिल्ली।

महाराज श्री दक्ष प्रजापति की जयंती के अवसर पर प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश की बुराड़ी शाखा द्वारा एक दिन में लगाए 101 पौधे

101 पौधारोपण के साथ ही नो प्लास्टिक यूज की दिलाई शपथ

नई दिल्लीः- प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश बुराड़ी शाखा द्वारा महाराज श्री दक्ष प्रजापति जी की जयंती का आयोजन ओम गार्डन बुराड़़ी नियर शालीमार पैलेस बुराड़ी में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार केबीनेट मेत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा, पूर्व राज्यसभा सदस्य श्री दिनेश चंद्रा अनीवाडीया, राष्टीय पिछड़ा आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री लोकेश प्रजापति ने भगवान दक्ष प्रजापति के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर व दीप प्रज्जवलित कर जयंती का शुभारंभ किया।

बुराड़ी शाखा के सभी सदस्यों ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का  संस्था का स्मृति चिन्ह व शाॅल देकर सम्मानित भी किया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं सभी को महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि भगवान षिव का पावन महीना है और आज महाराज दक्ष प्रजापति की जयंती पर मुझे आपके बीच आने का मौका मिला है। उन्होंने महापुरुष के आदर्शों पर चलने की अपील भी की तथा एक दिन गुरु के नाम का आह्वान किया। 

संस्था के युवा अध्यक्ष प्रवेश बंशीवाल ने 101 पौधे लगाने के लक्ष्य पर कहा कि हम पेड़ लगाने के साथ साथ इनकी देखरेख भी करेंगे। उन्होंने इस पर सूरजमुखी का पौधा लगाने के साथ ही सभी लोगों को नो सिंगल यूज आॅफ प्लास्टिक की शपथ भी दिलाई। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत झडौदा बुराड़ी क्षेत्र में हम स्वच्छ व हरित झडौदा के नारे के साथ पौधारोपण अभियान चला रहे है इस अभियान के प्रति लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष अनिल प्रजापति एवं मनोज प्रजापति, संयोजक राकेश प्रजापति, सह-संयोजक परमानंद व प्रदीप जी, कार्यक्रम संयोजक अनिल प्रजापति, मंच संयोजक प्रजापति प्रवेश बंशीवाल, मंच संचालक राजेश व जगबीर जी, प्रचार-प्रसार संयोजक मनोज, संस्था संयोजक ओमप्रकाश, क्षेत्रीय संयोजक मुकंद सिंह, भोजन संयोजक अनिल बंशीवाल व कुलदीप प्रजापति व सुभाष जी, महिला संयोजक आरती प्रजापति सहित संस्था के कई लोग उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि ओम गार्डन जगह जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई थी, जिससे उपस्थित लोग महाराज श्री दक्ष प्रजापति की जयंती पर होने वाले प्रोग्राम का आनंद ले रहे थे। गार्डन के बाहर पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम का पश्चात एक विशाल भंडारे को भी आयोजन किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ