कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गुलावली (गौतमबुद्ध नगर), 12 जुलाई 2025 —
भारतीय किसान यूनियन (भानु) द्वारा आज गुलावली गांव में पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें अनंगपुर फरीदाबाद प्रकरण और संगठन विस्तार को लेकर चर्चा हुई। पंचायत की अध्यक्षता रमेश नेता जी ने की, जबकि संचालन सुभाष भाटी ने किया।
राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बी.सी. प्रधान ने कहा कि अनंगपुर में सुप्रीम कोर्ट के हवाले से प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के मकान तोड़ने की कार्यवाही अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकार की “गांव उजाड़ो” नीति के तहत किया जा रहा है। इसी के विरोध में अनंगपुर संघर्ष समिति द्वारा 13 जुलाई को प्रस्तावित महापंचायत में भाकियू (भानु) संगठन पूरी ताकत के साथ भाग लेगा।
चौधरी प्रधान ने बताया कि संगठन के हजारों कार्यकर्ता विभिन्न राज्यों से अनंगपुर पहुंचेंगे और गुलावली से भी सैकड़ों लोगों का जत्था रवाना होगा। इस अवसर पर संगठन विस्तार भी किया गया, जिसमें संतराज चपराना को ग्राम अध्यक्ष, सोनू चपराना और सोनू जेसीबी (नोएडा) को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
बैठक में चौधरी बेगराज प्रधान, प्रेम सिंह भाटी, रामकेश चपराना, ओमप्रकाश गुर्जर, भंवर प्रधान, महेश तंवर, प्रेमचंद शर्मा, डॉ. रोहतास, हरेन्द्र बैसोया, कालू तंवर, अंकुर कश्यप, धर्मवीर प्रधान, गजराज ठेकेदार, चिंटू नागर, वीरपाल नागर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह पंचायत किसानों की एकजुटता और अधिकारों की लड़ाई को लेकर बड़ा संदेश दे गई।
0 टिप्पणियाँ