-->

शिवरात्रि पर सलारपुर में भव्य कांवड़ यात्रा व विशाल भंडारा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

कुलदीप चौहान संव आददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि, भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर मनाया गया पर्व।

नोएडा, 23 जुलाई 2025,श्रावण मास की शिवरात्रि पर सलारपुर स्थित शिव मंदिर एवं गुर्जर सम्राट मिहिर भोज चौक मेट्रो स्टेशन 81 पर भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी एवं अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के तत्वावधान में टिकैत रसोई द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक चले भंडारे में हजारों कांवड़ यात्री, श्रद्धालु और ग्रामवासी शामिल हुए।

हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे सलारपुर के युवाओं ने डीजे व भव्य झांकियों के साथ पूरे गांव की पदयात्रा कर भोलेनाथ का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक व कन्या पूजन किया। तत्पश्चात विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ।

अशोक भाटी ने कहा, “भोलेनाथ का पूजन सावन में विशेष फलदायी होता है, यह माह शिवभक्ति का सर्वोच्च काल है।” कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम में जलकेश बाबूजी, सुखबीर प्रधान, सुभाष नेताजी, मनोज त्यागी, प्रदीप सिन्हा, श्रेयस दीक्षित, योगेश बैसला, सुनील भाटी, दीपक भाटी, कृष्ण भाटी, सुरेंद्र गुर्जर, मनोज भाटी, विजेंद्र भड़ाना, रामकुमार भड़ाना सहित अनेक सेवादार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ