-->

श्रावण माह में कावड़ियों का भव्य स्वागत, शिवालय में किया जलाभिषेक

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दादरी।श्रावण मास की पावन त्रयोदशी तिथि पर दादी सत्ती मन्दिर समिति के युवाओं ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर गाँव लौटकर शिवभक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। सभी युवाओं ने गाँव के सबसे प्राचीन शिव मंदिर (शिवालय) में पहुँचकर श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।

भक्ति और उत्साह से परिपूर्ण इस अवसर पर पूरा वातावरण "हर हर महादेव" के जयघोष से गूंज उठा। युवाओं की टोली भगवा वस्त्रों में, सिर पर कावड़ लिए हुए, गाँव की गलियों से गुजरते हुए जब शिवालय पहुँची, तो लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

इसके पश्चात सभी कावड़िए दादी सत्ती मन्दिर पहुँचे, जहाँ मन्दिर समिति के मोनू प्रधान ने और पुरी टीम ने समस्त युवाओं का पुष्पवर्षा व माला पहनाकर हृदय से अभिनंदन किया। उन्होंने युवाओं की भक्ति, संयम और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह परंपरा युवाओं को संस्कारों से जोड़ने का श्रेष्ठ माध्यम है।

गाँववासियों ने इस आयोजन को श्रद्धा और भक्ति से सराहा, और हर साल इसे और भव्य रूप देने की कामना की। आयोजन में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ