-->

नोएडा सिटी सेंटर से एआरटीओ कार्यालय तक ऑटो चालकों का पैदल मार्च, आठ सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर


भाकियू भानु के बैनर तले सैकडो आटों चालकों की हुंकार, अधिकारियों संग वार्ता में मिली सहमति

नोएडा, 15 जुलाई 2025 – आज भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेतृत्व में नोएडा सिटी सेंटर पर सैकडो ऑटो चालक अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ऑटो सहित एकत्र हुए। प्रदर्शनकारियों ने पैदल मार्च करते हुए सेक्टर-32 स्थित एआरटीओ कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

भाकियू भानु के परिवहन मंत्री एवं ऑटो यूनियन अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो लंबा आंदोलन किया जाएगा। वहीं, राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि यातायात अधिकारियों का रवैया बेहद निराशाजनक है। यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो पूरे गौतम बुद्ध नगर में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

प्रदर्शन के दौरान एआरटीओ सियाराम वर्मा, एसीपी ट्रैफिक स्वतंत्र कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों संग वार्ता हुई। अधिकारियों ने सभी मांगों को जायज मानते हुए सकारात्मक रुख जताया। सियाराम वर्मा ने बताया कि “एक जिला एक परमिट” और गौतम बुद्ध नगर को संपूर्ण संभाग का दर्जा देने की मांगों पर सरकार से बात हो चुकी है और जल्द समाधान होगा, 11 बजे डीसीपी ट्रैफिक व आरटीओ गाजियाबाद संग कंट्रोल रूम में अगली वार्ता सुनिश्चित हुई है।

प्रदर्शन में प्रेम सिंह भाटी, विकास गुर्जर, राजवीर मुखिया, महेश तंवर, डॉ. रोहिताश, राजकुमार, सतपाल आनंद सहित सैकड़ों यूनियन प्रतिनिधि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ