-->

नेशनल डॉक्टर्स डे पर नोएडा में भव्य कार्यक्रम।

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

नेशनल डॉक्टर्स डे पर नोएडा में भव्य कार्यक्रम, सांसद डॉ. महेश शर्मा और सीईओ डॉ. लोकेश एम. हुए शामिल

नोएडा, 01 जुलाई 2025 –
नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए भवन, सेक्टर-31, नोएडा में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने सहभागिता की। इस मौके पर नोएडा के कई वरिष्ठ चिकित्सकों, सामाजिक संगठनों व समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अपने संबोधन में डॉ. महेश शर्मा ने डॉक्टर्स की समाज में भूमिका को संजीवनी करार देते हुए कहा कि डॉक्टर जीवन भर समाज की सेवा में समर्पित रहते हैं। उन्होंने चिकित्सकों के प्रति सम्मान और सहयोग बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने कहा कि प्राधिकरण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने आईएमए जैसे संगठनों को समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज को एकजुट रखती हैं। साथ ही उन्होंने डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की आवश्यकता को भी दोहराया।

इस अवसर पर आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुनील अवाना, कोषाध्यक्ष डॉ. डिम्पल, सचिव डॉ. जी.पी. गुप्ता, डॉ. वी.पी. सिंह, डॉ. ए.पी. जैन, डॉ. वी.के. गुप्ता, डॉ. कार्तिक शर्मा, एनईए अध्यक्ष बिपिन मलहन, फोनरवा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा सहित कई प्रतिष्ठित चिकित्सक और समाजसेवी उपस्थित रहे।

– डॉ. जी.पी. गुप्ता, सचिव, आईएमए, नोएडा
मो.: 9810081486

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ