संवाददाता: मसूद हक्कानी | अम्बेडकरनगर।
किछौछा शरीफ स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत सैयद मखदूम अशरफ सिमनानी रहमतुल्ला अलैह की दरगाह पर 639वें उर्स मुबारक का आयोजन पूरे धार्मिक श्रद्धा व गरिमा के साथ संपन्न हुआ। 28 मोहर्रम को दरगाह के सज्जादानशीन सैयद मोइनुद्दीन अशरफ बसखारी का जुलूस दरगाह स्थित लहद खाने तक पहुंचा।
इस दौरान फोकराओं और मलगों की टोली ने सूफियाना तरानों और पारंपरिक करतबों के साथ स्वागत किया। सज्जादानशीन द्वारा रस्म-ए-गागर अदा की गई और आस्ताने आलिया पर चादर पोशी कर देश में अमन-चैन और भाईचारे के लिए विशेष दुआ मांगी गई।
उर्स की रौनक में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी व चेयरमैन ओमकार गुप्ता भी शामिल हुए और धार्मिक रस्मों में सहभागिता निभाई।
इस मौके पर खानवादे अशरफिया से सैयद खलीक अशरफ, सैयद फैजान अशरफ, सैयद मुहम्मद अशरफ, सैयद अज़ीज़ अशरफ, फहद अशरफ, सैफ मेराजुद्दीन किछौछावी, इमरान गांधी सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और बढ़ती सुरक्षा आवश्यकता को देखते हुए थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएसी बल तैनात रहा, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण व भव्य तरीके से संपन्न हो सका।
0 टिप्पणियाँ