-->

6 गाँवों के 308 किसानों को मिले 7% आबादी भूखण्ड – यमुना प्राधिकरण में ड्रा संपन्न

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ ड्रा, किसानों को शीघ्र कब्जा दिलाने का भरोसा

ग्रेटर नोएडा।


यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र के छह गाँवों – रामपुर बांगर, चांदपुर, मथुरापुर, अट्टा गुजरान, मूँजखेड़ा एवं रोनीजा में किसानों को सात प्रतिशत आबादी भूखण्डों का ड्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह ड्रा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया।

ड्रा के माध्यम से इन गाँवों के कुल 308 पात्र किसानों को उनकी अधिग्रहीत जमीन के अनुपात में सात प्रतिशत भूखंडों के नंबर आवंटित किए गए। इस अवसर पर श्री शैलेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उन्हें शीघ्र ही मौके पर विकसित भूखंडों का भौतिक कब्जा प्रदान किया जाएगा, साथ ही जिन किसानों के भूखंड अभी शेष हैं, उन्हें भी जल्द आवंटन कर दिया जाएगा।

ड्रा प्रक्रिया में प्राधिकरण की डिप्टी कलेक्टर रेणुका दीक्षित, भूलेख के तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर 6 गाँवों से बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए। ड्रा की पारदर्शिता बनाए रखने हेतु इसकी पूरी कार्यवाही को प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित भी किया गया।

यह कदम प्राधिकरण की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता और पारदर्शी कार्यप्रणाली का प्रतीक है, जिससे ग्रामीणों में विश्वास और संतोष का माहौल बना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ