-->

यमुना प्राधिकरण की बैठक में हुआ 45,000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, 1.32 लाख नौकरियों के अवसर सृजित होने की उम्मीद!

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

ग्रेटर नोएडा, 5 जुलाई 2025 – यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की महत्वपूर्ण बैठक आज उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल नन्दी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण के सीईओ, विशेष कार्याधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कुल 280 निवेश प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें लगभग ₹45,748 करोड़ के निवेश प्रस्तावित हैं। यह निवेश भविष्य में 1.32 लाख से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करा सकता है। मंत्री श्री नन्दी ने प्रस्तावों की प्राथमिकता तय करने, डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) और ज़मीन आवंटन की प्रक्रिया को तेज़ करने के निर्देश दिए।

फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइसेस पार्क पर भी चर्चा
सेक्टर-21 में बन रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी के पहले चरण का कार्य 9 जून 2025 से शुरू हो चुका है। इसमें फिल्म स्टूडियो, शूटिंग फ्लोर और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। वहीं सेक्टर-28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइसेस पार्क पर कार्य प्रगति पर है, जहां 225 कंपनियों को ज़मीन आवंटित की जा चुकी है।

डाटा सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग और लॉजिस्टिक पार्क को बढ़ावा
सेक्टर-28 में दो नए डाटा सेंटर पार्क, एक लॉजिस्टिक पार्क और सेक्टर-10 में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर की स्थापना पर सहमति बनी। इन परियोजनाओं से लगभग 12,000 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना जताई गई है।

ऑनलाइन सिस्टम और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता
बैठक में ऑनलाइन मैप अप्रूवल सिस्टम की समीक्षा कर उसे बेहतर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्मार्ट विलेज योजना के तहत विकास खंडों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।

निष्कर्ष
बैठक में मंत्री श्री नन्दी ने प्राधिकरण के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यमुना प्राधिकरण प्रदेश का औद्योगिक इंजन बन रहा है। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ