-->

श्री शिव महापुराण कथा के आठवें दिवस की भावपूर्ण कथा संपन्न, 20 जुलाई को होगा समापन हवन व भंडारे के साथ

 दिनांक: 18 जुलाई 2025 | स्थान: नोएडा" संतुष्टि सेवा फाउंडेशन" के तत्वावधान में श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोएडा में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के आठवें दिन की पावन कथा शुक्रवार को संपन्न हुई। यह दिव्य आयोजन 12 जुलाई से 19 जुलाई तक प्रतिदिन संध्या 4 से 7 बजे तक किया जा रहा है, जिसका समापन 20 जुलाई को सामूहिक हवन एवं विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। हवन का संयोजन श्री बृजमोहन पोरवाल (कानपुर वाले) करेंगे।

आठवें दिवस की कथा में सुप्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्य कनक लता कनक जी ने भगवान शिव व माता पार्वती के गृहस्थ जीवन की दिव्य झांकी प्रस्तुत की। उन्होंने कैलाश पर्वत पर उनके विवाहोपरांत जीवन और लोक कल्याणकारी कार्यों का सुंदर वर्णन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। कथा स्थल पर शांति, भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा का विशेष वातावरण रहा।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आश्रय गुप्ता, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ जी, कुटुम्ब प्रबोधन नोएडा के संयोजक दिनेश त्यागी सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। कथा विश्राम पर भगवान शिव की आरती कर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया।

संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग एवं अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल सहित महेंद्र प्रसाद गोयल, श्रीमती सुनीता गोयल, श्रीकांत पोरवाल, रामवीर यादव, मधु वैश्य, डॉ. शैलेंद्र पोरवाल, रूवी गुप्ता, कृष्णा पोरवाल, तथा अनेक श्रद्धालु माताएं, बहनें और भाईजन भी इस भक्ति आयोजन में सहभागी बने।

समापन दिवस पर श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ