-->

जनकपुरी में अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स हिंदी समाचार पत्र नई दिल्ली।

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025 —
आर्य समाज सी ब्लॉक जनकपुरी में आगामी अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने महासम्मेलन की रूपरेखा, आयोजन से जुड़ी तैयारियों और कार्य विभाजन पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में आर्य समाज सी ब्लॉक जनकपुरी के पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और महिला सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने मिलकर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु सामूहिक संकल्प लिया और आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का प्रण लिया।

बैठक के दौरान आर्य समाज के मूल सिद्धांतों, महर्षि दयानंद सरस्वती के 200वें जन्मोत्सव और आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजनों को जन-जन तक पहुंचाने की योजना पर भी चर्चा हुई।

कार्यक्रम का प्रसारण आर्य मीडिया सेंटर (आर्य सन्देश टीवी) द्वारा 15 हनुमान रोड, नई दिल्ली से किया गया। यह बैठक आर्य समाज के संगठनात्मक सामर्थ्य और सामाजिक एकता का प्रतीक बनी।

संवाददाता — आर्य सन्देश टीम
स्थान — नई दिल्ली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ