कमल प्रजापति संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित 26वां प्रजापति सामूहिक विवाह समारोह में 11 कन्याओं का विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न।
नवविवाहित जोड़ो ने वृक्षारोपण करके वातावरण का स्वच्छ व शुद्ध बनाने की ली शपथ।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन।
नई दिल्लीः प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश द्वारा 26वां प्रजापति सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मार्कण्डे भवन छत्तर पुर नई दिल्ली में किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री प्रदीप चंद ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार (गीता मेटल) प्रसिद्ध समाजसेवी, गरिमामय उपस्थिति श्री शिव कुमार दहमीवाल, श्री मनोज कुमार, श्री कृष्ण कुमार रहे। समारोह का शुभारंभ प्रजापति महासभा दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के साथ विशिष्ट अतिथि श्री अशोक प्रजापति द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
समारोह की शुरुआत में महासभा के पूर्वअध्यक्ष श्री जयचंद गोला ने सामूहिक विवाह के महत्व पर प्रकाश डाला। बरातों का स्वागत श्री धनराज विवाह उपाध्यक्ष के नेतृत्व में गुलाब सिंह, शेर सिंह, विजयपाल, सुरेंद्र सैंडी, ओम प्रकाश डाबोदिया, जय सिंह द्वारा विधिवत रूप से किया गया। सभी वधु का स्वागत महिला अध्यक्ष उषा डोरी लाल की देख रेख मे कविता, संतोष देवी, रामरती व इंद्रावती द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष प्रदीप चंद, धर्मशाला अध्यक्ष रमेश चंद , सचिव पवन कुमार, अनिल बंसीवाल, युवा अध्यक्ष प्रवेश बंसीवाल, जगवीर सिंह मुकुंद, धर्मपाल सुखरालिया, डोरी लाल, द्वारा किया गया। मंच संचालन जय चन्द गोला, उषा एवं मुख्य महासचिव संगठन राजेश वर्मा ने किया।
सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ों का विवाह किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। संस्था के अध्यक्ष श्री प्रदीप चंद जी ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि बेटियों का विवाह प्रत्येक माता पिता और परिवार के लिए एक भावुक क्षण और दिल को छू लेने वाला मौका होता है। अध्यक्ष जी ने सभी नव दंपतियों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस तरह विभिन्न रंग और खुशबू के फूल गुलदस्ता बनाते हैं उसी तरह इस आयोजन में प्रजापति समाज के लोग शामिल होते हैं जो प्रजापति समाज की पहचान और ताकत है।
संस्था के कार्यकारणी सदस्य श्री परमानंद जी ने बताया संस्था द्वारा 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह एक सराहनीय प्रयास हैं। उन्होंने कहा संस्था समय-समय पर कई प्रकार के अन्य सामाजिक कार्य जैसे दक्ष जयंती, प्रतिभा सम्मान समारोह, गरीब बच्चों को मुफ्त काऊसलिंग क्लास भी लगाती रही है। संस्था के मुख्य संयोजक श्री ओमप्रकाश ने बताया कि संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक वर वधू को तुलसी का एक पौधा भेंट किया जा रहा है ताकि उसे यादगार के रुप में घर के आस पास लगा सके एवम पौधे के पल्लवन और संरक्षण के लिये भी प्रेरित किया। राजेश कुमार वर्मा मुख्य महासचिव ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि इस अवसर पर बेटियों को आशीर्वाद देने का मौका मिला है पहले बेटी की शादी के लिए माता पिता को जमीन तक बेचनी पड़ जाती थी अब बेटियों के विवाह की चिंता नहीं करनी पड़ती। क्योंकि समाज की संस्थाएं अब इसके लिए कार्य कर रही हैं। जोड़ों ने कन्या भूर्ण हत्या नहीं करने की शपथ ली- इस उपलक्ष पर सभी नवविवाहित जोड़ों ने कन्या भूण हत्या नहीं करने, दहेज ना लेने और ना ही देने की एवम पर्यावरण सरक्षण की शपथ ली। वर वधू ने पारम्परिक रस्मों को पूरा किया औऱ एक दूसरे के गले में वरमाला डाली तथा आयोजन में उपस्थित बुजुर्गों से आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह बड़े ही शानदार तरीके से आयोजित किया गया और जोड़ों के सपनों को साकार करते हुए उनके लिए इसे जीवन भर का एक यादगार अनुभव बनाने के लिहाज से व्यापक इंतजाम किए गए थे। सनातन की सभी परंपराओ का पालन किया गया। महिला समिति ने बहुत तन्मयता से इस पावन कार्य में सहयोग दिया।
इस अवसर पर डॉ राजेश खंडोदिया के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ। शिविर में रक्तदान, नेत्रदान ब ब्लड शुगर, बीपी व अन्य सभी प्रकार की जाँच की गई, जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ