कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।श्री गंगादेव नेगी के निवास स्थान पर ठहरने व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था
दादरी/गाज़ियाबाद। शिवभक्तों के लिए इस वर्ष एक बार फिर आस्था और सेवा का अद्भुत संगम लेकर आ रहा है सारथी परिवार गाज़ियाबाद, जो 2012 से लगातार शिवभक्तों की सेवा में समर्पित भाव से भंडारा आयोजित करता आ रहा है। इस वर्ष भी 1 अगस्त से 11 अगस्त 2025 तक भव्य भंडारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें ठहरने व भोजन की पूर्णतः निःशुल्क व्यवस्था होगी।
यह भंडारा श्री गंगादेव नेगी के निवास स्थान पर आयोजित किया जाएगा जो शोंगटोंग के लोहे के पुल से 1 किलोमीटर आगे, पूआरी किन्नौर में स्थित है। शिवभक्तों के लिए यह स्थान श्रद्धा और समर्पण का केंद्र बन चुका है।
संजय गोयल (बाबा गारमेंट्स), अध्यक्ष – दादरी सारथी परिवार, ने बताया कि इस बार की यात्रा तांगलिंग व पुरबनी गाँव (शोंगटोंग ब्रिज से 10 किमी आगे) तक होगी, जो रोड से भी सुलभ रहेगा। इस भंडारे में भाग लेने वाले शिवभक्तों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी जल्द शुरू की जा रही है।
संजय जी ने कहा कि यह आयोजन केवल भोजन का नहीं, बल्कि आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक है। शिवभक्तों के स्वागत के लिए सारी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से की गई हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस पावन यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
संजय गोयल (मोबाइल: 9899961547)
– अध्यक्ष, दादरी सारथी परिवार
ॐ नमः शिवाय,हर हर महादेव!
0 टिप्पणियाँ