-->

सिद्ध पीठ सती माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा: महंत राहुल गोपाल ने दिए जीवन मूल्यों के संदेश

विशेष संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स बिजनौर।

बिजनौर, हीमपुर दीपा। गांव झाल उलेढ़ा स्थित सिद्ध पीठ सती माता मंदिर में बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। कथा के दौरान प्रवचन करते हुए महंत राहुल गोपाल ने कहा कि सच्चा मित्र वही होता है जो दूसरों के दुख-दर्द में साथ खड़ा रहे। जो मुसीबत में साथ न दे, वह मित्र नहीं, स्वार्थी कहलाता है।

महंत ने सूर्यवंश और चंद्रवंश का अंतर बताते हुए कहा कि सूर्यवंशी संतानें कर्मकांडों से उत्पन्न होकर समाज और देश का गौरव बढ़ाती हैं, जबकि चंद्रवंश में जन्मे लोग विवाद और संघर्ष का कारण बनते हैं। उदाहरणस्वरूप उन्होंने महाभारत काल में द्रौपदी के जन्म को पांडवों और कौरवों के बीच संघर्ष का कारण बताया।

श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिसे ज्ञान का बोध न हो, उसे मौन रहना चाहिए, वरना वह विवादों में हास्य का पात्र बन सकता है। विवाह के बाद बहू को बेटी जैसा सम्मान और बहू को भी सास-ससुर को माता-पिता मानकर सेवा करनी चाहिए। ऐसा न होने पर घर में विनाश होना निश्चित है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. नरेश पाल सिंह, प्रशांत सिंह, विक्रांत सिंह सहित अन्य आयोजकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ