-->

ग्रामीण संपर्क को नई रफ्तार: खटाना–धीरखेड़ा मार्ग पर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स। 

दादरी, गौतमबुद्ध नगर,तिथि: 04 जून 2025:-दादरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खटाना और धीरखेड़ा को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित गंगा नहर माइनर ब्रांच पर पुल निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे हजारों ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।

यह पुल दादरी-जारचा मार्ग (310/010) के किलोमीटर 0 से 5 के बीच प्रस्तावित है। इसमें पुल निर्माण के साथ-साथ अप्रोच रोड और सुरक्षा संरचनाएं भी शामिल हैं। पुल की कुल लंबाई 27 मीटर और चौड़ाई 9 मीटर होगी, जिसे पाइल फाउंडेशन तकनीक से बनाया जाएगा। इस परियोजना पर ₹377.86 लाख की लागत आएगी।

 परियोजना की विशेषताएँ:

  • पुल निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों को ग्रेटर नोएडा से बेहतर संपर्क मिलेगा।
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
  • निर्माण कार्य में सुरक्षा, गुणवत्ता और स्थायित्व का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
  • यह विकास कार्य क्षेत्र की आर्थिक प्रगति और सामाजिक समृद्धि का आधार बनेगा।

यह पुल क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूर्ण करेगा। इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि विकास की गति भी तेज होगी।

विधायक तेजपाल सिंह नागर ने परियोजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “हर गाँव तक विकास की रोशनी पहुँचाना हमारा संकल्प है।”

शुभारंभ कार्यक्रम में गीता पंडित दादरी चेयरमैन, सुशील प्रधान खटाना,h k Sharm, प्रदीप लाला, विचित्र तोमर, संदीप शर्मा , राघवेन्द्र प्रताप, नरेश खटाना, प्रताप खटाना, देवेंद्र खटाना सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ