-->

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने किया प्रतिभाओं और समाजसेवियों को सम्मानित

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

नोएडा/दिल्ली। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा ने किया प्रतिभाओं और समाजसेवियों को सम्मानित।

दिल्ली, 8 जून 2025 — राजधानी दिल्ली स्थित कोटला गुर्जर भवन में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा द्वारा एक भव्य और ऐतिहासिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर देशभर से आए गुर्जर समाज के उन प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने आईएएस, आईपीएस, सेना, प्रशासन एवं अन्य उच्च पदों पर चयनित होकर समाज का गौरव बढ़ाया।

समारोह की अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यशवीर सिंह ने की जबकि संचालन राजपाल कसाना ने किया। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर मांगेराम चौहान, आईएएस अर्पित चौधरी, आईएएस कोमल मावी, प्रो. संजय सिंह नागर, आर्टिस्ट उदित नारायण बैसला, राजेंद्र पवार, अनिल चौहान भाजपा वरिष्ठ नेता सुनील भाटी और वरिष्ठ नेता भाजपा राजे कसाना  समेत सैकड़ों विशिष्ट जन मौजूद रहे।

समारोह में वक्ताओं ने कहा कि अब गुर्जर समाज सिर्फ खेती तक सीमित नहीं, बल्कि प्रशासन, शिक्षा, सेना और राजनीति में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। युवाओं को संविधान की रक्षा और समाज निर्माण में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया गया।

इस आयोजन में गौतमबुद्ध नगर से भाकियू जिलाध्यक्ष व अखिल भारतीय गुर्जर महासभा जिलाध्यक्ष अशोक भाटी को भी समाज सेवा, टिकैत रसोई संचालन और सामाजिक उत्थान में अग्रणी भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।

पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी, डॉ. जिलेराम, इंद्राज बिधूड़ी, महावीर रोसा, ब्रजवीर प्रमुख, तिलक राम पवार, प्रदीप सिंह गुर्जर सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश से हजारों की संख्या में समाजबंधुओं ने इस ऐतिहासिक समारोह में भाग लिया।

इस मौके पर गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज, स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक और “गुर्जर जागरण” पत्रिका के इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया और पत्रिका का औपचारिक विमोचन किया गया।

यह आयोजन सिर्फ सम्मान नहीं, बल्कि समाज के एकजुट, जागरूक और नेतृत्वकारी स्वरूप का प्रतीक बन गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ