कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। समाज में गौ माता के महत्व और उनके कल्याण को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बनी फिल्म "गौदान की पुकार" की शूटिंग ग्रेटर नोएडा स्थित यू-टर्न रेस्टोरेंट में शुरू हुई। यह फिल्म गौ रक्षा, गौ सेवा एवं भारतीय संस्कृति में गाय की महत्ता को दर्शाने के लिए बनाई जा रही है।
फिल्म का निर्माण मुंबई के प्रसिद्ध कलाकारों और कामधेनु इंटरनेशनल प्रोडक्शन के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें मथुरा स्थित दिन दयाल कामधेनु समिति की अहम भूमिका है। समिति लंबे समय से गौ कल्याण के लिए कार्य कर रही है और अब यह फिल्म उसी दिशा में एक रचनात्मक प्रयास है।
यू-टर्न रेस्टोरेंट के मालिक प्रमोद चौहान ने बताया कि उन्हें इस फिल्म की शूटिंग का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा, “गाय केवल हमारी संस्कृति का प्रतीक ही नहीं, बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था, कृषि और पर्यावरण की रक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। फिल्म के माध्यम से समाज में गौ माता के प्रति सम्मान और संरक्षण की भावना को बढ़ावा मिलेगा।”
फिल्म के निर्माता-निर्देशक का मानना है कि इस फिल्म के माध्यम से युवाओं और आमजन को गौ माता के संरक्षण व सेवा की ओर प्रेरित किया जा सकेगा। फिल्म जल्द ही देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ