-->

विश्व पर्यावरण दिवस पर एनटीपीसी दादरी में पदयात्रा व वृक्षारोपण से जागरूकता का संकल्प

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स।

ग्रेटर नोएडा, 5 जून 2025।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी दादरी में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पदयात्रा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत टाउनशिप परिसर स्थित उमंग क्लब से पदयात्रा के रूप में हुई, जिसका नेतृत्व कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री के. चंद्रमौलि ने किया।

इस पर्यावरणीय पहल में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी जैसे महाप्रबंधक ओ एंड एम श्री अभय कुमार मिश्र, महाप्रबंधक प्रचालन श्री अजोयेन्दु दास, महाप्रबंधक वित्त श्री एन. श्रीनिवास, जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा कुमारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख, जागृति समाज की सदस्याएं, कर्मचारी, उनके परिवारजन एवं बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने उत्साहपूर्वक पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने में भाग लिया।

पदयात्रा के उपरांत, स्मृति वन – राजभाषा उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर GEM 2025 की प्रतिभागी बालिकाओं ने भी सक्रियता के साथ पौधारोपण किया, जिससे कार्यक्रम में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।

इस आयोजन का सफल संचालन ईएमजी विभाग द्वारा मानव संसाधन एवं टाउनशिप प्रशासन विभागों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े परिवर्तन की दिशा में कदम बन सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ