दादरी,ग्रेटर नोएडा,दिनांक : 04-05-25, दक्षिण कोरिया से एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे सिल्वर मैडल जीतकर देश लौटे जय कुमार को संकल्प संस्था व ग्रामवासियो ने किया सम्मानित। गत सप्ताह दक्षिण कोरिया के गुमी शहर मे आयोजित हुई 26वी एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप मे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दुजाना गाँव निवासी जय कुमार पुत्र राकेश नागर ने रिले दौड़ (4×400) मे चाइना को हरा कर सिल्वर मैडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि के बाद दक्षिण कोरिया से वापस घर लौटे जय कुमार को संकल्प संस्था व ग्रामवासियो ने फूलमाला पहनाकर व पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। संकल्प संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर ने बताया कि इससे पूर्व जय कुमार कर्नाटक में हुई विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश को गोल्ड मैडल दिला चुके है। जय के पिता राकेश ने बताया कि जय का ज्यादातर समय साईं के दिल्ली व बंगलुरू शिविरों में अभ्यास करते हुए बीतता है। जय का सपना ओलम्पिक मे देश के लिए पदक लाने का है। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह राजकुमार आर्य,रोहताश नागर, रवि प्रधान ,अनिल नागर एडवोकेट, एड विनोद नागर,संपादक ओमवीर आर्य एड, इन्दर नागर,राजू कोच सहित संकल्प संस्था से वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश खारी, महासचिव अमित नागर,उपाध्यक्ष संदीप भड़ाना, सचिव आदेश नागर,सह-सचिव विजयपाल शर्मा व नगेन्द्र नग्गी, आकर्षित, बॉबी, मांगेंराम भाटी,गजेंद्र तंवर,चमन नागर आदि लोगों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ