-->

प्रसिद्ध सिद्ध पीठ सती माता मंदिर झाल उलेढ़ा में हजारों की उमड़ी भीड़ के साथ श्रीमद् भागवत कथा एवं विशाल भंडारे का हुआ समापन

विशेष संवाददाता राष्ट्रीय फ्यूचर लाइन टाइम्स बिजनौर।
बिजनौर। गांव झाल उलेढ़ा स्थित सिद्ध पीठ सती माता मंदिर में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा कि आयोजन शनिवार को विशाल यज्ञ, पूजन और भंडारे के साथ समापन हो गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव संगठन डॉ नरेश पाल सिंह की देखरेख में गांव के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ सती माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं का कार्यक्रम के कथावाचक महंत राहुल गोपाल शास्त्री ने बखूबी मार्गदर्शन किया। इस दौरान जनपद हमीरपुर से विशेष रूप से आमंत्रित किए गए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता जी ने कार्यक्रम में तीन दिन शामिल  होकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया।
शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर महंत राहुल गोपाल द्वारा विशाल हवन पूजन तथा भंडारा आयोजित किया गया। किस अवसर पर क्षेत्र के उलेढ़ा  झाल फतेहपुर मानिकपुरी, छाछरी,गढ़ी, मुकरपुर गुर्जर गदनपुरा सहित दो दर्जन गांव के हजारों भक्तों ने भाग लेकर प्रसाद एवं जलपान किया।
आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव संगठन डॉक्टर नरेश पाल सिंह, प्रशांत विक्रांत, विवेक, जितेंद्र कुमार, ओंकार वेदपाल साधू सिंह अमित संजीव पवन बचन सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। आस्था से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पुरुषों की अपेक्षाकृत महिलाओं की भागीदारी अत्यधिक रही। उन्होंने बहुत तन्मयता से सप्त दिवस श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ