-->

शैफाली पब्लिक स्कूल के चार होनहार खिलाड़ी राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित।

कर्मवीर आर्य संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

पायल तोमर (कक्षा 12) का फोटोरिया राघव (कक्षा 12) शौर्य वर्धन (कक्षा 11) और तनिष्क भाटी (कक्षा 11)

विद्यालय परिवार में उत्साह की लहर, खिलाड़ियों को मिली शुभकामनाएं

दादरी, 26 जून 2025 —
दादरी के प्रतिष्ठित शैफाली पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर खेल क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। विद्यालय के चार होनहार खिलाड़ियों का चयन 33वीं जूनियर राष्ट्रीय बेसबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो 27 जून से 1 जुलाई 2025 तक वेदांत कॉलेज, हापुड़ में आयोजित की जाएगी।

चयनित खिलाड़ियों में शामिल हैं –
पायल तोमर (कक्षा 12), रिया राघव (कक्षा 12), शौर्य वर्धन (कक्षा 11) और तनिष्क भाटी (कक्षा 11)। इन विद्यार्थियों ने जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान पक्का किया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा सिंह ने इन छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। इन खिलाड़ियों ने यह साबित किया है कि मेहनत, अनुशासन और समर्पण से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है।” उन्होंने प्रशिक्षकों और खेल विभाग को भी इस उपलब्धि का श्रेय देते हुए उनके योगदान की सराहना की।

विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षकगण, अभिभावक और समस्त छात्र समुदाय इन खिलाड़ियों की सफलता से गदगद हैं। सभी ने एक स्वर में उनके उज्ज्वल भविष्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

शैफाली पब्लिक स्कूल के ये खिलाड़ी न केवल विद्यालय का, बल्कि पूरे दादरी क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए तैयार हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ