-->

टिकैत रसोई बनी सेवा और विचारधारा का प्रतीक: अशोक भाटी

राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता हरिद्वार।

हरिद्वार में भाकियू के चिंतन शिविर में तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन, किसान सेवा का अद्भुत उदाहरण

हरिद्वार, 18 जून 2025 — भारतीय किसान यूनियन द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर 'किसान कुंभ' का समापन 18 जून को हुआ। शिविर के अंतिम दिन संगठन को ग्राम इकाई तक मजबूत करने का संकल्प लिया गया और यह प्रण लिया गया कि किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के भाकियू जिलाध्यक्ष अशोक भाटी द्वारा संचालित "टिकैत रसोई" ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। यह रसोई कोरोना काल से शुरू हुई एक सेवा है, जो आज जनआंदोलन का प्रतीक बन चुकी है। शिविर के तीनों दिन टिकैत रसोई ने निरंतर भंडारे का आयोजन कर लगभग सभी आगंतुकों को भोजन कराया।

पत्रकारों से बातचीत में अशोक भाटी ने कहा, "टिकैत रसोई सिर्फ भोजन परोसने की जगह नहीं, बल्कि एक विचारधारा है। यह सेवा, सम्मान और संकल्प की चलती-फिरती मिसाल है। यह रसोई वहाँ तक जाती है जहाँ कोई भूखा है, जहाँ कोई राहत की आस लगाए बैठा है।"

भव्य भंडारे के शुभारंभ में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, प्रवक्ता राकेश टिकैत, महासचिव युद्धवीर सिंह, यूपी अध्यक्ष राजपाल शर्मा, महिला अध्यक्ष बबली त्यागी सहित अनेक किसान नेता उपस्थित रहे। उन्होंने टिकैत रसोई की सराहना करते हुए इसे किसान आंदोलन की आत्मा बताया।

सेवा कार्यों में सुभाष चौधरी, परविंदर अवाना, मनोज मावी, श्रीपाल कसाना, विपिन प्रधान, सिंहराज गुर्जर, अमित चौधरी, सचिन अवाना सहित कई लोग सहभागी रहे।

हर कदम पर "हर-हर महादेव" और "जय जवान, जय किसान" के उद्घोषों से गूंजता शिविर, टिकैत रसोई के माध्यम से जनसेवा की सशक्त मिसाल बनकर समाप्त हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ