-->

राजार्य सभा के वरिष्ठ अधिकारी महात्मा मोहनदेव जी का निधन, राजार्य समाज में शोक की लहर

विशेष संवाददाता राष्ट्रीय दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स राजस्थान।

भरतपुर (राजस्थान), 13 जून 2025 — अखिल भारतीय राजार्य सभा के वरिष्ठ एवं अत्यधिक निष्ठावान अधिकारी महात्मा मोहनदेव जी (भरतपुर, राजस्थान) के आकस्मिक निधन से समस्त समाज में शोक की लहर दौड़ गई है। वे एक समर्पित कार्यकर्ता, समाजसेवी और अनुशासित मार्गदर्शक के रूप में सदैव प्रेरणा स्रोत रहे।

राजार्य सभा की ओर से जारी शोक संदेश में बताया गया कि महात्मा मोहनदेव जी का निधन 13 जून 2025 को हुआ। उनके निधन को संगठन की अपूरणीय क्षति बताया गया है। सभा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका योगदान और नेतृत्व समाज के लिए सदैव प्रेरणादायक रहेगा।

सभा की ओर से इस शोक अवसर पर गहरी संवेदना प्रकट की गई और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं शांति प्रदान करें। संगठन के सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे इस दुख की घड़ी में धैर्य रखें और उनके विचारों एवं आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज सेवा को अपना लक्ष्य बनाएं।

महात्मा मोहनदेव जी के निधन से उत्पन्न रिक्तता को भर पाना कठिन है, लेकिन उनका जीवन और कार्य सदैव हमारे लिए प्रकाश स्तंभ के रूप में उपस्थित रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ